अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । विधायक कलावती भूरिया ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान के आरोपो पर पलटवार करते हुवे श्री चौहान पर जमकर लताड़ लगाई। इस अवसर पर युवक कांग्रेस ने पूर्व विधायक चौहान का बस स्टैंड पर पुतला फूंका गया। साथ ही चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान विधायक सुश्री भूरिया ने बताया कि पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान का आपराधिक रिकार्ड सभी जानते है। वह किसी से छुपा नही है। विगत दिनों जोबट विधानसभा क्षेत्र में वह धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों के नाम पर जोबट क्षेत्र के लोगो को डरा धमका रहे है। जिससे क्षेत्रवासियों में भय और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मों के लोग अमन चैन ओर शांति से रहते है। पूर्व विधायक चौहान जोबट क्षेत्र में भय, दहशत का वातावरण फैला कर अशांति फैलाना चाहते है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा, सड़को पर उतरकर मुहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा इस मौके पर जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार,वरिष्ठ नेता मम्मा दादा,डॉ आराम पटेल जी,पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकाम कछवाह,केसर सिंह डावर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, विधायक प्रतिनिधि आम्बुआ आमान भाई पठान,जोबट आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष महेश महेड़ा,नारायण अरोड़ा,लाईक भाई भाभरा, भारता भाई, विधायक प्रतिनिधि मोनु भैया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जोबट बाबा भैया,राजू जायसवाल,शीराज भाई आम्बुआ,पार्षद कालू भाई, रियाज़ भाई,जोत्सना मेडम,कुवर सिंह इंडवन, करण डावर कन्दा, हीरापुर सरपंच राकेश पटेल,जाकिर मैकेनिक,थापली सरपंच भूरला भाई,रफ़ीक चौधरी,दिनेश महेड़ा,इंदर अजनार देहदला,पुतला दहन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेर सिंह पटेल के नेतृत्व में, ब्लॉक अध्यक्ष रवि डावर, उपाध्यक्ष दिलीप रावत, उपाध्यक्ष रंजीत बघेल,रिक्की परमार, सिमरोन बामनिया,आईटी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार, राजू भाई देहदला,राजेश भुरीया कालीखेतार,रालु डेकाकुण्ड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ओर आमजन मौजूद थे।
Post a Comment