अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । कथा के सातवें दिन के जजमान प्रियंका डिंपस पडियार एवं परिवार द्वारा नवग्रह देवता राम दरबार एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की गई पंडित आचार्य नरेश शर्मा द्वारा कथाओं को आगे बढ़ाते हुए बताया गया जब भरत को पता चला की माता के कई द्वारा दो वरदान मांगने पर राजाराम मां सीता सहित वनवास को चलेंगे उन्हें तुरंत ही अपनी माता से नाराज हो गुरु वशिष्ठ एवं अयोध्या के समस्त परिवार के सहित राजाराम को वापस वनवास से लाने के लिए नगर वासियों के साथ राम से मिलने के लिए वन में जाते पंडित जी ने भगवान राम और भरत के संवाद का बहुत ही मार्मिक और भाव विभोर करने वाला वर्णन किया जिससे भक्तों की आंखों में आंसू आ गए जब राम प्रभु अयोध्या आने से इनकार किया तो भरत व्याकुल होकर गुरुजनों से बोले कि आपकी बात भगवान राम मानेंगे भगवान राम ने सभी को धर्म युक्त बात बता कर अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए बोला तब भारत ने प्रभु राम की पादुका जी मांग कर सिर पर उठा कर बोला कि यह पादुका जी अयोध्या में राज करेगी भरत के ये वचन सुनकर राम ने कहा कि भाई हो तो भरत जैसा हो त्याग की मूर्ति जिसे 14 साल का राज मिला हो उससे त्यागकर कर नगर के बाहर एक कुटी में रहने संकल्प किया है पंडित जी ने बताया जब किसी भक्त को याद किया जाता है तो उनके माता-पिता को भी याद किया जाता है संस्कार मां से मिलते हैं कर्म करने की प्रेरणा पिता से मिलती है आज कथा में झाबुआ से पधारे अतिथि औदीच्य ब्राह्मण की अध्यक्षा संगीता त्रिवेदी एवं मंडल के सदस्य दिव्या नी नायक सपना भट्ट श्वेता नायक यामिनी शुक्ला ने पंडित आचार्य नरेश शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया संगीता त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए बोला कि आचार्य पंडित नरेश शर्मा के सम्मान से पहले हम उनके माता-पिता का सम्मान करना चाहेंगे जिन्होंने ऐसे संस्कार पुत्र का जन्म दिया जो सब जगह धर्म की गंगा बहा रहे हैं संगीता त्रिवेदी एवं सदस्य द्वारा श्रीमती सीता शर्मा एवं बाबूलाल जी शर्मा पंडित नरेश शर्मा के माता पिता का शाल श्रीफल एवं हार पहना कर सम्मान किया साईं मंदिर महिला मंडल की सदस्य श्रीमती कोली एवं पाटीदार मैडम द्वारा आचार्य जी का स्वागत बबली जितेंद्र शर्मा एवं प्रेमलता भट्ट का भी सम्मान हार पहना कर किया कल कथा में रावण द्वारा सीता हरण सूर्पनखा आदि का प्रसंग आएगा दशहरा मैदान कथा पंडाल में 3 दिन से रात्रि में पंडित सुनील जी द्वारा नानी बाई का मामेरा का बहुत ही शानदार ढंग से कथा की गई मेघनगर की महिलाओं एवं पुरुष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया।
Post a Comment