अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक का पत्रकार साथीयो ने भावभीनी सम्मान किया शनिवार को साई मंदिर नानपुर में अलीराजपुर एस•पी• श्री विपुल श्रीवास्तवजी का युवा पत्रकार संघ नानपुर के पत्रकार साथियों ने फूलमालाओं से एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस दौरान युवा पत्रकार संघ के साथियों ने कहा कि अलीराजपुर जिले में 3 वर्ष से अधिक समय पदस्थ रहे पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के नरसिंहपुर जिले के एस पी बनने पर उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाए एवं बधाई दी ।एस पी श्रीवास्तव ने जिले में बीते 3 वर्षाे में एक श्रेष्ठ पुलिसिंग का एक नायाब उदाहरण पेश किया है। जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे आलीराजपुर जिले के लोकप्रिय, जनहितकारी, कर्तव्य निष्ठ, बेहद ईमानदार पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सभी के लिए प्रिय व्यक्ति हैं। आपने पुलिस विभाग के कप्तान होने को अपने कार्यकाल मे पूरी तरह से सार्थक किया हैं। एक तरफ बेहतरीन पुलिसिंग का दायित्व निर्वहन का कँटीला रास्ता तो दूसरी तरफ इस घोर आपराधिक घटनाओं की नियमितता करने वालों की ऊँची पहुँच वालों से भरा आलीराजपुर जिला। लेकिन आपने बिना किसी तनाव के इस पूरे माहौल से विचलित हुए बिना, अपने कठिन परिश्रम और स्मार्ट व्यक्तित्व से, अपनी जिम्मेदारियों को, पूर्ण सफलता के साथ नियमित निभाते रहे। परिणाम स्वरूप अपराध, अपराधियों की पतारसी में आपके सतर्क व स्मार्ट तथा शार्प निर्देशन से संगठित अपराधों में भारी कमी आई हैं। जनता सुरक्षित माहौल को जीवन चर्या का हिस्सा मान चुकी हैं। भय का पुराना समय भुला बिसरा गया हैं। आपका हँसता मुस्कराता चेहरा सदा अपनत्व से भरे जन हितैषी पुलिस अधीक्षक की सम्मान व कृतज्ञता के साथ याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर एसपी साहब के बेहतरीन कार्यकाल के लिए पत्रकार साथियों ने आभार मानते हुए मंगलमयी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
ये रहे उपस्थित-
नानपुर थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर, पत्रकार कन्हैया राय, पत्रकार मुसाईद खान, पत्रकार मांगीलाल वर्मा, पत्रकार देवेंद्र वाणी, पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, रफ़ीक शेख उर्फ बुदा, देवेंद्र वाणी, गजानन्द माली एवं थाना स्टाफ के आरक्षक सुनील, आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक तिलकएवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा एवं विदाई समारोह में सहित अनेक साथी उपस्थित थे ।
Post a Comment