अग्रि भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट
कुक्षी । धार जिले के कुक्षी तहसील कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय परिसर में उपस्थित नही होने पर ज्ञापन तहसील के गेट पर टांगा
1 फरवरी 2021 सोमवार को आदिवासी समाज द्वारा गुजरात राज्य के मोरबी में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की गाव नौगांव की रहने वाली बालिका आयुषी खराड़ी अपने गांव से पलायन होकर मजदूरी करने गई थी गुजरात मोरबी वहां पर बलात्कार कर हत्या कर दी गई इस तरह की घटना हुई घटना के विरोध में धार जिले के सभी तहसील ब्लॉक के आदिवासी समुदाय द्वारा ज्ञापन सौंप कर न्याय के लिए मांगों को लेकर आदिवासी समाज सभी एक्शन मोड में है भारी आक्रोश है।
सात साल की आयुषी खराड़ी को बलात्कार कर हत्या कर दी गई मृत परिजनों को न्याय एवं दोषीयों को फांसी की सजा दिलाने के विरोध में जयस के आदिवासी समुदाय द्वारा ज्ञापन देने तहसील कार्यालय कुक्षी पहुंचे थे जहां पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे
इसके विरोध में ज्ञापन को तहसील कार्यालय के गेट पर ही टांगना पड़ा आइए देखते हमारी खबर का जिम्मेदार लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई होगी आरोपियों को फाँसी की सजा की मांग को लेकर जयस एवं समस्त आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन देने पहुँचे थे... लेकिन दोपहर 12: बजे तक तहसील परिसर में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे न ही कोई प्रभारी मौजूद थे इसी से गुस्साए आदिवासी कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन को तेहसील कार्यालय के द्वार पर ही टांग दिया । धार जिला कलेक्टर कुक्षी के अधिकारीयों कर्मचारियों पर क्या उचित कार्रवाई करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
Post a Comment