Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The Rail Lao Sangharsh Samiti demanded from Railway Railway Goel and former Union Minister Rathwa to run new trains from Chhota udaypur to Alirajpur and stoppages in the city.

आलीराजपुर । स्थानिय रैल लाओ संघर्ष समिति ने छोटाउदयपुर से अलीराजपुर एक और नवीन ट्रेन चलाने एवं नगर में स्टॉपेज देने हेतु तथा रेल्वे परियोजना मे शामिल 100 बेड का होस्पीटल अलीराजपुर मे निर्माण को लेकर केंद्रिय रैल मंत्री पियुष गोयल एवं पुर्व केद्रिय रैल राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद नारायण भाई राठवा को एक पत्राचार कर जिलेवासियो को राहत प्रदान करने की मांग की है। रेल लाओ संघर्ष समिति के संरक्षक महेष पटेल, संयोजक योगेंद्र वाणी, अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर एवं मुख्य सचिव खुर्षिद अली दिवान ने बताया कि रैलवे विभाग द्धारा अलीराजपुर तक 30 अक्टुम्बर 19 को रेल्वे लाईन का शुभारंभ किया जा चुका है। एक ट्रेन वडोदरा से सबरे 10ः10 बजे चलकर अलीराजपुर 1.40 दोपहर आ रही है, एवं शाम को 4.15 को वापस वडोदरा के लिए रवाना हो रही है, जो वडोदरा 7ः35 शाम को पहुचती है।


अलीराजपुर क्षेत्र की जनता की मांग है कि एक ओर ट्रेन शाम को अलीराजपुर आकर रात्रि विश्राम करे और सुबह वडोदरा की ओर प्रस्थान करें। ग्राम सेजा स्थित अलीराजपुर का रेल्वे स्टेशन नगर से सात किलोमीटर दुर होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या को देखते हुए नगर के पास दशहरा मैदान पर पांच मिनट का रेल का स्टॉपेज रखा जावें। वर्तमान में चल रही एक ट्रेन जिसका जाने का समय 4.15 दोपहर का है, जो स्थानिय जनता को शुट नहीं करता, यात्री इस टाईम शेड्युल के कारण अधिक संख्या में यात्रा नहीं कर पा रहे है। इसलिये दुसरी ट्रेन चलाकर सुबह-शाम का समय निर्धारित किया जाए। रेल्वे विभाग के नियमानुसार वडोदरा से धार तदनंदौर तक लिंक होने वाली इस रेल्वे परियोजना में एक मध्य मे रेल्वे का 100 बेड का होस्पीटल होना आवश्यक है, जो इस छोटाउदयपुर-धार रेल्वे परियोजना की स्वीकृति के समय अलीराजपुर मे बनना प्रस्तावित था। समिति इस पत्र के माध्यम से मॉग करती है कि इस परियोजना मे शामिल 100 बेड होस्पीटल शिघ्र अलीराजपुर मे निर्माण करवाया जाए। जिससे इस बेकवर्ड आदिवासी-बाहुल्य क्षेत्र की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post