Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार रशीदा पीठावाला वाला की रिपोर्ट

Providing scholarship every year to the students who are deprived of education of the society, the Maha Shiksha Daan Samaj Seva of Digambar Jain Common Society Organization.

इंदौर । जीवन मे व्यक्ति की कद्र उसकी योग्यता से, उसकी पढ़ाई से ही होती है, यदि वर्तमान समय का सदुपयोग कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ली जाए तो भविष्य में हर क्षेत्र मे पूछ परख बढ़ेगी, सक्षम व योग्य बनकर अपनी मंजिल को प्राप्त करेंगे। यह प्रेरेक विचार दिगंबर जैन आम समाज संगठन द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी समाज के जरुरतमंद छात्र छात्राओं को शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के चेक प्रदान करने के लिए नेमिनगर जैन कॉलोनी स्थित संतसदन पर आयोजित कार्यक्रम में परमपूज्य आचार्य 108 श्री प्रणाम सागर जी महाराज ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए अपने सभी विद्यार्थियों को समाजसेवी इंद्रकुमार सेठी जैसा बड़ा दिल रखने और सक्षम बनने पर समाज के अन्य बच्चों को पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान करने की सिख भी दी।


संगठन के प्रमुख संयोजक इंद्र कुमार सेठी ने छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से अनेकोनेक विद्यार्थियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है इस वजह से इस वर्ष संस्था द्वारा हर वर्ष से दुगनी क्षमता से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य हेतु संस्था के संयोजक साथी चिराग जैन की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है, छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नेमिनगर जैनकॉलोनी समाज के अध्यक्ष विमलचंद जी गंगवाल, गौरव डोसी, धर्मेन्द्र गंगवाल, अरुण जैन, बुरहानुद्दीन शकरूवाला, मनोज टोंग्या सहित अनेको समाजजन उपस्थित हुए। प्रारंभ में श्रीमती वीणा सेठी, किरण बड़जात्या एवं कल्पना जैन द्वारा मंगलाचरण की गई, संचालन चिराग जैन ने किया आभार अंकुर सेठी ने माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post