Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Manavar's organization set up camp in Indore.

इंदौर । बसंत पँचमी के उपलक्ष्य में जीवन धारा रक्तदान ग्रुप मनावर एवं HSF ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही प्रत्येक रक्तदाता को ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। यह रक्त MY अस्पताल ब्लड बैंक को दिया गया। शिविर में एकत्रित हुए रक्त का उपयोग थेलेसिमिया ओर सिकलसेल जैसे बच्चों के लिये निःशुल्क दिया जाता है। रक्तदान शिविर का संचालन शुभम कुशवाह ने किया। कुशवाह लगातार अपने मित्रों के साथ मिल कर लोगो की मदद के लिए आगे रहते है। कुशवाह ने बताया कि शिविर नारी शक्ति का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ग्रुप की लड़कियों ने लगातार लोगो को जागरूक किया।


रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए MY अस्पताल ब्लड बैंक के द्वारा संस्था को सम्मानित भी किया गया। शिविर में विशेष रूप से पायल तोमर ने अपने माँ-पापा के विवाह वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रक्तदान किया, सागर जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। 

ऐसे ही कई रक्तदाताओं ने विशेष रूप से रक्तदान किया। संस्था ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। साथ ही शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को शिवा चाय सेंटर और जय महाँकाल जूस सेंटर की और से रक्तदाताओं को निशुल्क जूस ओर चाय वितरित किये।शिविर में संस्था के सदस्य रक्तमित्र अंश विजयवर्गीय, राहुल राठौर, गौरव मण्डलोई,जय श्री शर्मा, हनी परदेशी, काजल चौधरी, शिवानी शर्मा, माधुरी, अमीषा, रितु, रूपाली, नीतु, प्रिंस, निकिता, पल्लवी, दीपमाला, प्रिया, हेमशैली, जय, शुभम, प्रीतम, पारस, संदीप, अभिजीत, ब्लड बैंक स्टाप डॉ रामु सर्, एवं सुरेंद्र सिंह जी आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post