Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Journalists celebrated 78th birthday of retired teacher

थांदला । पत्रकारों द्वारा जन्मदिवस पर कार्यक्रम मैं रिटायर्ड अध्यापक रमेश चंद्र व्यास का 78 जन्म दिवस मनाया गया जिसमें व्यास ने बताया कि 1 सितंबर 1962 से मदरानी ग्राम पंचायत मेघनगर तहसील थांदला से स्कूल के लिए प्रतिदिन 17 किलोमीटर साइकिल चलाकर आना जाना करते थे और उस समय 140 रुपए तनख्वाह में नौकरी करी उनके संघर्षमय जीवन में उन्होंने 20 वर्ष तक साइकिल चलाकर नौकरी करी और बच्चों को शिक्षा प्रदान करते रहे उनके द्वारा पढ़े-लिखे छात्र आज झाबुआ जिले में नौकरी कर रहे हैं और उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को ज्यादा महत्व दिया।और साइकल चलाते-चलाते उनकी हाथ की एक उंगली की नस चिपक जाने से उंगली टेढ़ी हो गई उसके बाद भी सेवाएं देते रहे उन्होंने 2 वर्ष पहले ही रिटायर्ड मेंट ले लिया था। सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी मैं स्व लक्ष्मी नारायण पाठक के सानिध्य में सदस्य ग्रहण करी और 2003 में भाजपा सरकार जीतने के बाद थांदला विधायक कल सिंह भाबर के कार्यालय में कार्यालय मंत्री व सचिव रहे। पार्टी में अभी तक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं आज 4 फरवरी रिटायर्ड अध्यापक रमेश चंद्र व्यास के जन्मदिवस पर पत्रकार साथियों द्वारा उनके निवास पर जाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया व उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी जोकि वहीं हमारे अरण्य पथ के प्रतिनिधि ने अरण्य पथ संपादक निरंजन भारद्वाज ने बताया कि थांदला नगर के समस्त पत्रकार परिवार के सदस्य हमारा एक परिवार है इस पहल को समस्त पत्रकारों ने एक अच्छी पहल बताएं वही सीनियर सिटीजन का सम्मान करना चाहिए। वही वरिष्ठ पत्रकार डॉ उमेश चंद्र शर्मा के जन्मदिवस पर इस पहल को चालू किया पहल चालू कर बरकरार रखते हुए समस्त पत्रकार गणों ने एक अच्छी पहल बताई वही वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां चलती रहना चाहिए जिससे सीनियर सिटीजन को सम्मान मिलता रहे।वहीं भाजपा थांदला मंडल महामंत्री सुनील पंडदा कार्यक्रम में सम्मिलित वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय,राजू धानक समकित तलेरा,विवेक व्यास,राजेश डामोर,मनीष वाघेला,शाहिद खान, गोपाल प्रजापत,शहादत खान आदि समस्त पत्रकार गण उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post