अग्रि भारत समाचार अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नगरीय क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया गया कि इस योजना के तहत जिले में 2 हजार 759 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध जिले में 2 हजार 23 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत किए गए हैं। जिनमें से बैंकों द्वारा 1 हजार 600 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 1 हजार 506 हितग्राहियों को ऋण राशि का वितरण किया जा चुका है।
श्री सिंह ने इस बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल), मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा की। श्री सिंह ने पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की और नगरीय क्षेत्र में हितग्राहियों को पेंशन वितरण के लिए 15 दिन का एक विशेष अभियान चलाने और हर वार्ड में कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। इन कैम्पों में मिशन चिरंजीवी के तहत आयुष्मान भारत निरामय योजना के कार्ड बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और इन कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 4 हजार 255 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध अब तक 3 हजार 5 हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत किए गए है। जिनमें से 1 हजार 275 आवासों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 1 हजार 617 आवासों का कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर श्री सिंह ने राणापुर में बस स्टैण्ड के पास स्थित तालाब के आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में निकाय निधि के प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा की और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत 4 मार्च से 31 मार्च तक सर्वेक्षण कार्य किया जावेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए रैली, मैराथन दौड़ आयोजित करने तथा भवनों की रंगाई-पुताई कार्य करने, ट्रेचिंग ग्राउण्ड के लिए स्थल चिन्हांकन का कार्य करे। साथ नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में सभी नगरीय क्षेत्रों के 5 स्टार सीटी के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाए। श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ को निर्देश दिए हैं कि वे किशनपुरी में आडिटोरियम की जमीन का सीमाकंन शीघ्र कराए।
इस बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडियार, संभागीय पीआईयू भोपाल श्री अंकित कानूनगो, उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीस वैद्य, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, नाबार्ड के अधिकारी श्री गोलाने, जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सहकारिता विभाग के सुपर वाईजर, आडिटर, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
Post a Comment