मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । शहर के डीआरपी लाईन स्थित साई मंदिर का 20वां वार्षिक उत्सव 25 फरवरी, गुरूवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से रात्रि में महाआरती बाद भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है।
जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक पं. दिनेश गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साई मंदिर का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। मंदिर से जुड़े साई भक्तों द्वारा सभी आयोजन किए जाएंगे। जिसमें 25 फरवरी गुरूवार को सुबह 6 बजे काकड़ आरती बाद 6.30 बजे भगवान का अभिषेक, 7.30 बजे मंगला आरती बाद रात्रि 8 बजे विशेष रूप से स्थापना दिवस के उपलक्ष में महाआरती का आयोजन होगा। बाद भंडारा (प्रसादी) का आयोजन रखा गया है। रात्रि 10.30 बजे शयन आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होंगे। सांई भक्तों द्वारा शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से महाआरती एवं भंडारे में अधिकाधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है।
Post a Comment