Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

Conference of key workers of all three BJP Mandals concluded.

रानापुर । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला झाबुआ के रानापुर मंडल कुंदनपुर मंडल और वन मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कृषि उपज मंडी प्रांगण रानापुर में संपन्न हुआ सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह जी भाबर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता मनोहर लाल जी सेठिया नगर परिषद के अध्यक्ष सुनीता अजनार पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद अजनार अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोलंकी कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम स्वागत भाषण अजय जा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोलंकी ने किया कार्यक्रम को नगर परिषद के अध्यक्ष सुनीता अजनार पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जी सेठिया पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे झाबुआ विधानसभा केपूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है पर हमें सभी पंचायतों जनपद पंचायत और जिला पंचायत में अपना प्रत्याशी जिता कर भेजना है जिससे हमारे गांव जनपद क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र और हमारे विधानसभा क्षेत्र का हम और अच्छी तरह से विकास कर सके कार्यक्रम को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह जी भंवर जी ने संबोधित किया और कहां कि हम आदिवासी को मामा क्यों कहते हैं क्योंकि माता सीता हमारे वंशज वालिया वाल्मीकि भील के आश्रम में रहकर उनके पुत्रों को जन्म दिया और उनके पुत्र वाल्मीकि जी को मामा कहकर बुलाते थे इस नाते माता सीता हमारी बहन है और उनके पुत्र हमारे भांजे हैं यह हमारा नाता उनसे सैकड़ों वर्षो से जुड़ा हुआ है इसलिए हमको मामा कहते हैं हमारे पूर्वज राणा पूंजा बिरसा मुंडा ने मुगलों और अंग्रेजों से का युद्ध करें और हिंदुत्व की रक्षा करें हम हिंदू हैं हमारी शबरी माता ने भगवान राम की अनन्य भक्ति की और भगवान राम ने शबरी माता के झूठे बेर खाए हम शबरी के वंशज है और हमें हमारी संस्कृति की समस्त जानकारियां होना चाहिए कार्यक्रम में भाजपा के तीनों मंडल के अध्यक्ष कीर्तिराठौर भारत सिंह मेडा ज्ञान सिंह मोरी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंगार मांगीलाल डामोर पूर्व मंडी अध्यक्ष भंवर सिंह बिलवाल कलम सिंह भाबर मान सिंह गोहिल लिमचनद सिंघाड़, भारत निगवाल धर्मेंद्र अमिलिया बदुदा वाखला मुकेश मेडा सत्तू परमार मान सिंह हटीला काजू गमार, जिला मंत्री राधा किशन राठौड़ पूर्व महामंत्री दिनेश राठौर प्रकाश राठौड़ साकिर सैयद राजू अमन दिलीप नलवाया समस्त जिले के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी पार्षद गण मोर्चा के पदाधिकारी सरपंच गण सेक्टर के प्रभारी बूथ के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी मंडल राणापुर के मंडल महामंत्री कांतिलाल प्रजापत ने किया और कार्यक्रम का आभार पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष गोविंद अजनार ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post