Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Collector and CEO Zilla Panchayat try hands on batik print today, special discount will be given on Rupayan garments in the three-day Mandava festival.

धार । धार के मांडव में आजीविका मिशन भवन पर चल रहे बाटिक व दाबू प्रिंट प्रशिक्षण के दौरान आज धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह वहां पहुँचे। ब्लॉक से हस्तकाला के इस अनोखे और स्वावलंबन वाली कला को देखकर वह स्वयं को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी ब्लॉक से बैटिक प्रिंट पर हाथ आजमाए।साथ ही जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ ने भी अपने हाथ आजमाए। अधिकारी द्वय ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से चर्चा की। इधर रूपायन कला दीर्घा पर बिकने वाले हस्त निर्मित कलाकृतियां व प्राकृतिक रंगों के बाग प्रिंट वाले कपड़ों पर 5% विशेष छूट की भी घोषणा की गई। दरअसल लंबे समय बाद मांडव का रूपायन कलादीर्घा शुरु किया जा रहा है। प्राकृतिक रंगों की बाग प्रिंट, महेश्वरी व हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए ही तीन दिवसीय मांडू उत्सव के दौरान विशेष छूट की घोषणा की गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post