Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट

Changes in the timing of trains.

रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी तीन गाडियों बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर, उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एवं अहमदाबाद पटना स्‍पेशल गाडियों के रतलाम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान में परिवर्तन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर जाने वाली तीन गाडि़यों के रतलाम स्‍टेशन पर आगमन प्रस्‍थान में परिवर्तन किया गया है।


गाड़ी संख्‍या 02995 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, बान्‍द्रा टर्मिनस से 03 फरवरी, 2020 से चलने वाली रतलाम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 03.00/03.10 बजे होगा।

गाड़ी संख्‍या 02902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, उदयपुर से 03 फरवरी, 2021 से चलने वाली रतलाम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 03.10/03.20 बजे होगा।

गाड़ी संख्‍या 02947 अहमदाबाद पटना सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 03 फरवरी, 2021 से चलने वाली रतलाम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 03.15/03.25 होगा। इन गाडियों के परिचालन में अन्‍य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post