Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Bhagwat Katha will be organized from 13 February at Narmada Temple Malwara.

धार । निमाड़ी में एक कहावत है "जय हो माई की,तो चिंता काई की" उसी नर्मदा माई के दरबार में मां नर्मदा जी की पावन जयंती पर व मां नर्मदा मंदिर मलवाड़ा के सप्तम वर्षगांठ पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धार जिले के अंतिम छोर पर बसे नर्मदा नगर के निकट ग्राम मलवाड़ा मे स्थित नर्मदा जी के तट पर नए पुल के नीचे स्थित मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा भागवत कथा 13 फरवरी से 19 फरवरी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी भागवताचार्य दीदी श्री कविता कृष्णा जी मेहगांव डेब जिला बड़वानी के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा। इसी दौरान मलवाड़ा से नर्मदा मंदिर प्रांगण तक भव्य कलश यात्रा 13 फरवरी प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी वही 17 फरवरी से 19 फरवरी प्रातः 8 से 12 व दोपहर 3 से 6 बजे तक नर्मदा पूजन व देवी यज्ञ, शिव पूजन अभिषेक व यज्ञ व राधा पूजन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा के यजमान मोहनलाल सेन मांडवी,नर्मदा पूजन यजमान सुरेश हेमा पाटीदार बेडवालिया, शिव पूजन मोहनलाल गिरी जी मलवाड़ा व राधा कृष्ण पूजन यजमान मंसाराम जी जाट साततलाई होंगे इसी के चलते 19 फरवरी शुक्रवार को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा 19 फरवरी प्रातः 8 बजे मां नर्मदा जी को चुंदरी ओढाई जाएगी चुंदरी यजमान गोविंद बात्या मांडवी रहेंगे। भागवत कथा के आयोजन में जनता द्वारा अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने के लिए मां नर्मदा मंदिर समिति मलवाड़ा ने विशेष आग्रह किया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post