Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The police busted the gang that printed fake notes

झाबुआ । पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम वागनेरा के पास दो व्यक्ति नकली नोट की खपत हेतु वागनेरा फाटे पर वाहन में बैठने हेतु आने वाले है। उक्त सूचना पर थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा।


दोनो बाल अपचारियों की तलाशी लेने पर एक बाल अपचारी से 39 नोट 500-500/-रू. के 19500/-रू. एवं दुसरे बाल अपचारी से 35 नोट 500-500/-रू. के 17500/-रू.के उनके कब्जे से जब्त किये गये।बाल अपचारियों से पुछताछ करने पर एक बाल अपचारी के घर से उनकी निशादेही पर एक कटर, सफेद कागज की कतरन 500-500/-रू.के 08 नकली नोट किमती 4,000/-रू., एक कलर प्रिंटर किमती 7,000/-रू जप्त किया गया। जिस पर थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 53/2021 धारा 489-A, 489-B, 489-C, 489-D भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय कार्य में घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कालीदेवी उनि नरेन्द्र सिंह राठौर,सउनि संतोष वसुनिया,प्रआर. 90 प्रवीण, प्रआर. 341 जितेन्द्र, आर. 147 रविन्द्र, 443 राहुल का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।



Post a Comment

Previous Post Next Post