अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । विकासखण्ड के गाँव देवीगढ़ मे 12 फरवरी को कुष्ठ जन जागृति अभियान के अंतर्गत ग्राम कुष्ठ मरीजो के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर रखा गया शिविर का उद्घाटन डॉक्टर एनएस पठान डी एल ओ झाबुआ के द्वारा महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया इस शिविर में अभियान के दौरान पाए गए नए कुष्ठ मरीजों एवं पुराने कुष्ठ मरीजों का फॉलो अप किया गया शिविर में मरीजों को अपने हाथों एवं पैरों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया जल तेल उपचार के बारे में मालिश करने की सलाह दिया गया पहनने के लिए सैंडल महिला एवं पुरुषों को दिया गया इस अवसर पर डीएचओ निसार पठान, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी चौहान, इंदिरा परमार, सी एच ओ डॉक्टर अमित गणावा, डॉक्टर जामु सेहलोत, बसंत मोरी बी इ इ, नानालाल पाटीदार सुपरवाइजर पासवा सोलंकी मलेरिया इंस्पेक्टर, दशरथ राम सोनवानी, चुन्नीलाल पांडे, संदीप खरे कुष्ठ रोग सहायक तथा ग्राम के सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment