Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

A meeting of the district workforce constituted for the National Pulse Polly Campaign was held.

झाबुआ । राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के लिए गठित जिला कार्यबल की बैठक शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि जिले में पल्स पोलियों अभियान 31 जनवरी 2021 तथा 2 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 6 हजार 9 बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 502 बी टीम गठित की गई है। इस अभियान के तहत पहले दिन 527 सी टीम घर-घर भ्रमण करेगी। जिले में कुल 1029 टीमें गठित की गई है। इसी प्रकार 44 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। 144 सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है और 7 जिला आर्ब्जवरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अभियान में 2 हजार 58 टीकाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 


अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए जिन अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सौंपे गए दायित्व का समय पर निर्वहन करे। प्रयास यह किया जाए की 0 से 5 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को पोलियों निरोधक दवाई पिलाई जाए। 

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस.ठाकुर, सर्विलेंस मेडिकल ऑफीसर डब्लयू एच ओ डॉ ऐश्वर्यालक्ष्मी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चौहान, डीपीएम डॉ राजाराम खन्ना, जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीएम तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post