मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था झाबुआ में शनिवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर पराक्रम दिवस मनाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश देवलिया ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने स्वतंत्रता आंदोलन में अलख जगाने के लिये तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद किया था। उक्त नारा युवाओं में देश भक्ति का जज्बा भरने के लिये प्रेरित करता है। छात्र-छात्राओं को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेकर परिश्रम एवं लगन के साथ अध्ययन करना चाहिए और देश सेवा के जज्बे के साथ ही कार्य करना चाहिए एवं महापुरूषों के जीवन चरित्र से सीख लेकर सदैव सकारात्मक सोच एवं बुलंद हौसलों के साथ देश सेवा के लिये तत्पर रहना चाहिए।
नेता जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप मेंं मनाया गया। न्याधीशगण द्वारा संस्था में कौशल विकास की चलाई जा रही गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। मशीनरी, इलैक्ट्रीक, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्टेनो, सिलाई आदि ट्रेडो का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया। इस अवसर पर आईटीआई कॉलेज झाबुआ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, लैगिंक अपराधों के संबंध में कानूनी जानकारी आदि विस्तार से दी गई। अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्रों को सड़क पर चलते हुये टै्रफिक नियमों का पालन करना चाहिए एवं अपराधों से दूर रहकर अपना भविष्य का निर्माण बेहतर तरीके से करना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार चौहान एवं श्री अमन सुलिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। छात्रा कुमारी सानिया परमार ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुये प्रेरणादायी विचार व्यक्त किये। संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री योगेश जैन द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभी छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसंग बनाये रखने एवं मास्क पहनने की समझाईस दी। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षणगण श्री सुरेन्द्र सिंह बारिया, श्री आर.एस. परमार, श्री ए.पी. त्रिपाठी, श्री राजेश कुमार दहायत एवं कॉलेज के छात्र-छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment