Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

When the people join, the launch of Catch the Rain with the aim of saving water.

झाबुआ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र जिला झाबुआ द्वारा बारिश के पानी को सहेजने के उद्देश्य से ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम का शुभांरभ कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में समस्त जिला अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया । नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के समस्त नागरिकों को पानी बचाने एवं बारिश की हर बूंद को बचाने के लिये जागृत किया जावेगा । सुश्री प्रिती ने बताया कि बारिश के पानी को जमा करने से पानी की साल भर की जरूरतें पूरी होने में मदद मिलेगी, भूजल के स्तर में सुधार होगा एवं जल जमाव और शहरी बाढ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी । उन्होने बताया कि बारिश के पानी को जमा करना आसान हैं उसके लिये छत पर एक साधारण सा सिस्टम लेगा, जिसमें जुडे पाइप से बारिश का पानी नीेचे रखी टंकी में जमा होता जाएगा ताकि भविष्य में उसका उपयोग किया जा सकें । जिला युवा अधिकारी ने बताया कि ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम अन्तर्गत जिला मुख्यालय एवं विकासखण्डों के युवाओं को बारिश की हर बूंद को बचाने के लिये जागृत किया जावेगा । उक्त जानकार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र जिला झाबुआ द्वारा दी गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post