Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

The sudden departure of the spiritual personality of UP from Burhanpur.

बुरहानपुर । देवा शरीफ यूपी की भारत प्रसिद्ध अध्यात्मिक शख्सियत और पीरे तरीकत अलहाज सैयद मोहम्मद फारुक़ मियां चिश्ती मिस्बाही आज 27 जनवरी 2021, बुधवार को किन्ही अपरिहार्य कारणों से प्रातः 9:30 के लगभग अपने निर्धारित शेड्यूल के पूर्व सड़क मार्ग से कार द्वारा बुरहानपुर से धूलिया के लिए प्रस्थान कर गए। हज़रत फारुख मियां 22 जनवरी 2021 को बुरहानपुर पधारे थे। अपने पांच दिवसीय बुरहानपुर प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही मदरसा फारुकिया सुलतान उल उलूम, बुरहानपुर का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 5 दर्जन से अधिक लोगों को बैअत कराकर अपने मुरीदी सिलसिले में शामिल किया था। हजरत फारुक़ मियां के अचानक प्रस्थान से उनके अनुयायियों और उनसे मोहब्बत करने वालों में घोर निराशा छाई हुई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post