Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Ritesh Davar, the nominated chairman in the municipal council, took over as the chairman.

अलीराजपुर । अलीराजपुर के पूर्व विधायक ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद पर रितेश डावर के पदभार ग्रहण के अवसर पर कहां के भाजपा के द्वारा पिछले नपा चुनाव में जो वचन पत्र में जनता से विकास कार्यो के लिए जो वादे किए गए थे जो घोषणाएं की गई थी उनको पूरा करने में हम अब कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नपा अध्यक्ष पद पर शासन ने पार्षद रीतेश डावर को मनोनित किया है। हम सब मिलकर आलीराजपुर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नगर में आम जनता के हित में सभी प्रकार के काम करेंगे। यह बात नगरपालिका परिषद कार्यालय में बुधवार 27 जनवरी को नपा अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक व पूर्व नपा अध्यक्ष नागरसिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रुप में कही। 


पूर्व विधायक चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है हम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से नगर विकास के लिए करोड़ो की राशि लेकर आएंगे जिससे नगर में कई सारे रुके हुए विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि मेरे 15 साल के विधायक रहते हुए कार्यकाल में और पांच साल के नपाध्यक्ष कार्यकाल के दौरान नगर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। विकास का काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही करती है। चौहान ने कहा कि मैं नगर की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा की परिषद नगर के सभी वर्गो के लिए काम करेगी और प्रधानमंत्री आवास योजना, हाथ ठेला राहत योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलवाया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा के वकीलसिंह ठकराला ने कहा कि बीते सालों में चुनाव परिणामों में कुछ अलग स्थितियां रही। हमारे साथी भाई नागरसिंह चौहान ने 15 सालों में विधायक रहते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए थे। उन्हीं कामों को अब आगे बढ़ाना है। हम आने वाले चुनावों में जनता का विश्वास फिर से जीतेंगे और जिले में सभी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाएंगे। ठकराला ने नव मनोनित अध्यक्ष रीतूु डावर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता के कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करे। आलीराजपुर के विकास में कमी नहीं आने देंगे

नव मनोनित अध्यक्ष रीतेश डावर ने अपने उदबोधन में कहा कि मुझे नपा अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है इसके लिए में प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माजी व आलीराजपुर की जनता व सभी भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों का आभारी हूं। डावर ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अलीराजपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। हम पूर्व विधायकों व जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर सरकार से पैसा लाएंगे और विकास कार्य रुकने नहीं देंगे। 

समारोह को जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू ने देते हुए कहा कि नगरपालिका बिना राजनीतिक द्वेष के नगर में सर्वजनहिताय की भावना से काम करेगी।आभार नपा सीएमओ अमरदास सेनानी ने माना। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष रीेंकेश तंवर ने किया। इसके पूर्व आरंभ में मंचासीन अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। रितेश डावर द्वारा अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद नपा कार्यालय के सामने क्लब रोड़ पर 35 लाख रुपए की लागत के सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post