Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

The grand glory journey of Ram Katha.

मेघनगर । साईं मंदिर महिला मंडल एवं संस्कार भारती ग्रुप के तत्वाधान में आज राम कथा के शुभ अवसर पर हजारों कलश उठाए हुए महिलाएं एवं लड़कियां बड़े उत्साह के साथ नाचते गाते हुए चल रही थी शोभा यात्रा शंकर मंदिर से शुरू होकर आजाद चौक देसाई पेट्रोल पंप रेलवे फाटक साईं चौराहा होते हुए कथा पंडाल दशहरा मैदान पहुंची शोभा यात्रा का शंकर मंदिर रोड पर केवट परिवार ने फूलों की वर्षा कर के स्वागत किया आजाद चौक पर आजाद गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया देसाई पेट्रोल पंप पर रोटरी क्लब मेघनगर द्वारा फूलों की बरसात की गई रेलवे फाटक पर महिला गणेश मंडल टीचर कॉलोनी के सदस्यों ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात साईं चौराहा के पर साई मित्र मंडल के सदस्य भूपेश भान पुरिया सचिन प्रजापत धर्मेंद्र पाटीदार बंटी सिसोदिया सचिन पंचाल प्रफुल्ल गा दिया एवं मित्र मंडल के सभी सदस्य द्वारा शोभा यात्रा का ठंडा दूध पिला कर फूलों की बरसात कर शोभायात्रा का शानदार स्वागत किया पश्चात भूपेश भान पूरिया सचिन प्रजापत बंटी सिसोदिया एवं मित्र मंडल द्वारा आचार्य पंडित नरेश शर्मा का हार पहना कर स्वागत किया शोभायात्रा में वानर सेना एवं हनुमान जी के नृत्य ने सभी को भावविभोर करने वाला था मां कालका का नृत्य के साथ चेतक घोड़े मिक्की माउस बाल गणेश नाशिक पार्टी राम डीजे राजेंद्र बैंड एवं विशेष रूप से श्री राम दरबार की झांकी श्री राम रथ आदि बड़े उत्साह से चल रहे थे इनमें से श्री राम दरबार झांकी ने सबका मन मोह लिया बीच-बीच में मां काली के रूप में कलाकारों ने विशेष नृत्य कर के दर्शकों का मन जीत लिया शोभा यात्रा कथा पंडाल में पूछ कर शोभा यात्रा का समापन हुआ कथा पंडाल में यजमान निलेश पडियार एवं पडियार परिवार द्वारा श्री रामायण शास्त्र की पूजा अर्चना गई तथा पडियार परिवार द्वारा आचार्य पंडित नरेश शर्मा का हार पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया प्रथम दिन आचार्य पंडित नरेश शर्मा द्वारा राम कथा का महत्त्व सुनाया गया बताया कि शास्त्रों में उल्लेख है की राम कथा सुनना नियम से आपको इस लोक तथा परलोक में भी यह कथा सुख दे गी आचार्य जी ने सभी श्रोताओं को कल से 1:00 बजे आने का निवेदन किया है नियम से कथा का सुनने का बहुत अधिक लाभ होता है शोभायात्रा में आसपास के सभी गांव अग राल रंभा पुर के श्रोताओं ने भाग लिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post