Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से संतोष पाटीदार की रिपोर्ट

Some special trains were affected due to the ongoing farmer movement in Punjab.

रतलाम । पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है । प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :-

शार्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें:- गाड़ी संख्‍या 09025 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर स्‍पेशल 01 फरवरी, 2021 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली चंडीगढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चंडीगढ़ से अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09026 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल, 03 फरवरी, 2021 को अमृतसर से चलने वाली, चंडीगढ़ स्‍टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 


डायवर्टेड ट्रेनें:

1). 31 जनवरी, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 02903 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।

 

2). 01 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।

 

3). 01 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।

 

4). 01 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्‍त परिवर्तनों को ध्यान में रखें।




Post a Comment

Previous Post Next Post