Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से श्यामसुंदर भाटिया

The first day 57 vaccination of doctors and medical staff of Mars vaccine of Corona farewell at TMU, but no one has a side effect.

भोपाल । टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने का इंतजार आखिरकार शनिवार को खत्म हुआ। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही वैक्सीन पहुंची तो तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आला प्रबंधन, कोरोना वारियर्स के संग-संग पैरामेडिकल के स्टाफ ने तालियों की गड़गड़ाहट और फूलों की बारिश के बीच उम्मीद के इन टीकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। वैक्सीन लगाने की शुरुआत नर्सिंग अधीक्षिका चन्द्रकांता वाजपेयी से हुई। टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के 10 डॉक्टरों समेत कुल 57 मेडिकल स्टाफ का फर्स्ट डे वैक्सीनेशन हुआ, लेकिन किसी को भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ। टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया। सभी लोग मास्क लगाए हुए थे। टीकाकरण से पूर्व सभी टीका लगवाने वाले मेडिकल स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई। वैक्सीनेशन के बाद सभी लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। उल्लेखनीय है, वैक्सीनेशन के लिए सरकारी नियमानुसार रेंडमली टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के 100 मेडिकल स्टाफ को चुना गया था। जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी की देखरेख में वैक्सीनेशन के कैम्पेन का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, मेंबर ऑफ़ गवर्निंग बॉडी-एमजीबी श्री अक्षत जैन आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।



टीकाकरण कैम्पेन के शुभारम्भ मौके पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, देश के लिए ही नहीं, बल्कि टीएमयू के लिए भी आज बड़ा दिन है। टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के कोरोना योद्धाओं और मेडिकल स्टाफ ने कोरोना के खिलाफ जमकर जंग लड़ी है और लड़ रहे हैं। अब देश में कोरोना की विदाई के लिए दो-दो वैक्सीन आ गई हैं। इतनी जल्दी वैक्सीन बनाने के लिए मैं भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को बधाई देता चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है, सबसे पहले इंडिया से ही कोरोना की विदाई होगी। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने वाले टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के योद्धाओं को भी बधाई दी। बोले, सबसे पहले मेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद आम आदमी को टीका मुहैया हो पाएगा। प्रोफेसर एंड जरनल मेडिकल विभाग के एचओडी एवं टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह बोले, आज हम सब के लिए गर्व का दिन है। वैक्सीनेशन के लिए टीएमयू में 14 बूथ बनाए गए हैं। एक बूथ पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन कैम्पेन के दौरान निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग, निदेशक हॉस्पिटल पीएंडडी श्री विपिन जैन,टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह, टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. नजमुल हुदा आदि भी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post