Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

The excise department's staff registered cases against illegal, poisonous liquor bases and seized liquor worth 55,000 during the raids.

धार । कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में जिले के वृत्त धार में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी अमले के द्वारा कार्रवाई करते हुए वृत धार के नौगांव, तिरला, बस स्टैंड, देवी जी रोड, सुनार खेड़ी, छतरीपाल, किला मैदान, किले की बस्तियां, आदि क्षेत्र में दबिश दी गई। कुल 52 लीटर हाथ भठ्ठी शराब, 30 नग बियर, 576 पाव देशी मदिरा प्लेन, 23 पाव विदेशी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत 13 एंव 34 (2) के 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 14 प्रकरण कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 55,000/- रु है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे, उप निरीक्षक मनोज अग्रवाल, एवं वृत धार का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post