मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने इस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा ऑन लाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लंबित शिकायतों का शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर संतुष्टि पूर्वक शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करे अन्यथा शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इस बैठक में खाद्यी ग्रामोद्योग प्रबंधक अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस बैठक में समयावधि पत्रों की भी विभागवार समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।
Post a Comment