अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख के आदेशानुसार अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष सोहेल शेरानी ने जिले और ब्लॉक में पदाधिकारी नियुक्त किए।
जिसमें अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने जिला महामंत्री आरिफ मंसूरी, मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष ताहिर जी जुंझारा, ओर मेघनगर नगर अध्यक्ष जानिसार लखारा को को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला उपाध्यक्ष शहादत खान, थांदला ब्लॉक अध्यक्ष कमालुद्दीन जी शेख़, थांदला ब्लॉक उपाध्यक्ष राशिद खान, थांदला शहर अध्यक्ष मोहम्मद जाफ़र गौरी, थांदला शहर उपाध्यक्ष – तौकीर खान मौजूद थे।
उक्त नियुक्ति पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के कार्यकर्ता यूनुस खान , इरशाद खान, आदिल खान, सुफियान खान, बिलाल झुंजारा, सोहेल बागवान, आजम खान, मोहम्मद हुसैन, अतीक खान, आदि कार्यकर्ताओं ने नवीन पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष सोहेल शेरानी ने बताया कि कमेटी का उद्देश्य अल्पसंख्यकों के हक अधिकार, तालीम, तिजारत, तरक्की, भाईचारा एवं समाज को संगठित करना है।
संगठन पूरे प्रदेश में मजबूती से काम करने के साथ-साथ शासन की संपूर्ण योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम भी बखूबी अंजाम दे रहा है। हमारा मकसद सिर्फ ख़िदमत सेवा कर दबे पिछड़ों और गरीबों को उनका हक दिलाकर आत्मनिर्भर बनाना है।
Post a Comment