अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । इंदौर संभाग के आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने शुक्रवार को यहां जिला चिकित्सालय का जायजा लिया। इस दौरान जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र तथा फीवर क्लीनिक का अवलोकन किया। इसके पश्चात आईसीयू वार्ड का भी अवलोकन किया। डॉ शर्मा ने चिकित्सालय में विद्युत व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और विद्युत की वेकल्पिक व्यवस्था के लिए यूपीएस सिस्टम तत्काल क्रय कर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि विद्युत सप्लाई व्यवस्था में समस्या आने पर उसका उपयोग हो सके।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बी.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, डॉ सावनसिंह चौहान, डॉ रीया शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment