अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मध्य प्रदेश लोक सेवा केंद्र के 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत लॉक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचारों का शुभारम्भ किया गया। मध्य प्रदेश शासन की इस जन हितैषी योजना से अब प्रदेश की जनता को सरल प्रक्रिया द्वारा आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, खाता खसरा नकल आदि अनेक मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगी।
शासन की जन हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन व जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के शुभारम्भ कार्यक्रम का ऑन लाइन प्रसारण थांदला नगर के जनपद पंचायत पर किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्याय, राकेश सोनी, नरसिंह भाभर, सुनील पाणदा, सुरेश राठौड़, जनपद पंचायत सीओ आर सी हालू, नायब तहसीलदार ललिता गडरिया, बेईओ स्वरूप श्रीवास्तव, गंगाराम चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Post a Comment