Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

MLA Veerasingh Bhuria performed Bhoomi Pujan of construction works worth crores.

थांदला । थांदला विधानसभा के जनहितैषी विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा थांदला विकासखंड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत नल जल योजनाओं के करोड़ों राशि के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। नल-जल मिशन के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा ग्राम काकनवानी में 164.32 लाख, पांचखेरिया में 40.50 लाख, देवका में 111.61लाख, हरिनगर में 73.30 लाख,मियाटी में 288.58 लाख,बैड़ावा में 41.13 लाख,भैरुगढ़ में 46.80 लाख आदि ग्राम पंचायतों में करोड़ों राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा आमजन के विकास कार्यों के लिए रही हैं,मैं क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तैयार हूं ओर यह मेरा कर्तव्य है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आमजनता के हितों का ध्यान रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ने कहा कि विधायक वीरसिंह भूरिया के अथक प्रयासों से ही उक्त कार्य संभव हो सका है। लोगों को घर-घर पीने का साफ,स्वचछ पानी मिल सके इस उद्देश्य से ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है।


ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने बताया की करोड़ की लागत से उक्त ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है, आमजन को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में गंम्भीर बीमारी से बचने के लिए पीने युक्त साफ व स्वच्छ पानी मिल सके ऐसा प्रयास हमारा रहा है। आगे भी कई ग्राम पंचायतों में भी हम प्रयासरत हैं।इस अवसर पर विधानसभा युकां अध्यक्ष राजेश गेंदाल डामोर, कांग्रेस मिडिया प्रभारी विकास रावत,खवासा ब्लाॅक अध्यक्ष भूरू सिगाड़,नाथू कटारा उपाध्यक्ष,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नेंदलाल मैड़,कलावती मैड़ा,कमलेश पटेल, जनपद सदस्य रसूल भाबोर,सरपंच रालू वसुनिया,मंगलिया कटारा, मुकेश निनामा, रमेश भटेवरा,माजू डामोर,रेशम डामोर,कालू भाबोर, पूर्व सरपंच मगन भाबोर,खिमचन्द सिंगाड़िया,रूसमाल मैड़ा,मसूल भूरिया,फिलू डामोर, निलेश डामोर, आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। अंत में समापन समारोह काकनवानी में हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post