अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला कि रिपोर्ट
मेघनगर । नगर के साईं चौराहा के निवासी महान कथावाचक एवं स्वरस्वती रामायण मंडल के संचालक स्व विट्ठल प्रसाद शर्मा के देवलोक गमन होने पर भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्व विट्ठल प्रसाद शर्मा कई धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए थे। सुंदरकांड माह पारायण सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ-साथ भजनों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म की गंगा बहाने वाले स्व विट्ठल प्रसाद शर्मा को श्रद्धांजलि दि गई। मेघनगर के समीप ग्राम रंभापुर सोभागमल पडियार की धर्मपत्नी स्वर्गीय चंद्रकांता पडियार के प्रभु मिलन होने पर निवास स्थान पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। आपको बता दें कि स्वर्गीय चंद्रकांता पडियार धार्मिक कार्यक्रमों में अत्यधिक रुचि लेने के साथ-साथ राम मंदिर पीपलखुटा आश्रम मेवाड़ा कलाल समाज के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में अत्यधिक रूचि रखती थी। श्रद्धांजलि आयोजन में शर्मा शोकाकुल परिवार के किशोर घनश्याम हरि ओम राकेश शर्मा एवं रंभापुर शोकाकुल परिवार के सौभागमल पडियार राजमल पडियार अनोखी पडियार नयन पडियार जयंतीलाल पडियार के साथ समस्त मेघनगर भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकार बंधु ने श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।
Post a Comment