Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Proceedings continued against the illegal and spurious liquor of the Excise Department, in a total of 7 cases, 2600 kg of mahua amounting to 1 lakh 73 thousand destroyed 215 liters of raw liquor.

मेघनगर । नकली एवं अवैध शराब के खिलाफ मेघनगर आपकारी विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है लगातार आबकारी विभाग द्वारा धरपकड़ एवं छापामार कार्रवाई करते हुए सोमवार को भी अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ, रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 18.01.21कोवृत्त - मेघनगर में विभिन्न स्थानों यथा मेघनगर, रम्भापुर, नवापाड़ा, पाटड़ी, खचरतोड़ी, बेड़ावली, खेड़ी, मालखण्डवी, हत्यादेली, गढ़वाड़ा आदि गांवों में छापामार कार्यवाही की गयी। 


कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)'क 'के तहत वृत्त में कुल 07 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए। उक्त प्रकरणो में 215 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 2600 किलो महुआ लहान सेम्पल हेतु रख बाकि को मौके पर नष्ट किया गया।जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि ₹173000/- है। उक्त कार्यवाही सहायक आबकारी अधिकारी श्री बी.एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामा व आरक्षक श्री मोहन नायक का योगदान रहा।अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post