Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Rotary Governor Gajendra Narang will inaugurate the statue of founder Paul Harris at Rotary Hall on an official visit to Jhabua on 4 and 5 February.

18 जनवरी से फिर से शुरू होगा फिजियोथैराॅपी सेंटर रोटरी क्लब ‘मेन’ की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।

झाबुआ । रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर (मंडलाध्यक्ष) रो. गजेन्द्र नारंग आगामी 4 एवं 5 फरवरी को झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर आ रहे है। इस दौरान वे मुख्य रूप से रोटरी सदन (हाॅल) में रोटरी इंटरनेषनल के संस्थापक पाॅल हैरिस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ की गतिवविधियां से भी अवगत होंगे। इसके साथ ही कोरोनाकाल में बंद पड़े रोटरी क्लब का फिजियोथैराॅपी सेंटर भी आगामी 18 जनवरी से पुनः प्रारंभ होगा।

इन विभिन्न एजेंडों एवं मुद्दों को लेकर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक प्रारंभ करने की घोषणा क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी ने की। बाद बैठक का एजेंडा क्लब सचिव कार्तिक नीमा ने प्रस्तुत किया। अतिथि के रूप में वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप जैन एवं प्रतापसिंह सिक्का उपस्थित रहे। रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्र नारंग की 4 एवं 5 फरवरी को झाबुआ में होने वाली अधिकारिक यात्रा में तय किया गया कि इस दौरान वे रोटरी हाॅल में नव-स्थापित होने वाली संस्थापक पाॅल हैरिस की प्रतिमा का विधिवत् लोकार्पण करेंगे। बाद बैठक में क्लब की गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे। क्लब की बैठक भी रोटरी हाॅल में होगी। प्रतिमा स्थापना एवं इसमें होने वाली व्यवस्थाओं का दायित्व रोटरी सदन के ट्रस्टी प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा एवं प्रदीप जैन ने लिया। षिलालेख का निर्माण रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा द्वारा किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होगा।


फिजियोथैराॅपी सेंटर पुनः आरंभ होगा

इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण विगत वर्ष मार्च माह से बंद पड़े फिजियोथैराॅपी सेंटर को पुनः चालू करने पर भी सहमति बनी। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी से यह सेंटर पुनः आरंभ होगा। जिसमें पूर्वानुसार ही नामिनल शुल्क पर यह सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिसका भव्य प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा रोटेरियन अमितसिंह जादौन (यादव) को सौंपा गया।


झाबुआ में प्रथम बार रोटरी मंडल का इंटर सिटी प्रोग्राम होना प्रस्तावित

बैठक में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि मंडल के वरिष्ठजनों से चर्चा उपरांत झाबुआ मंे प्रथम बार इंटर सिटी प्रोग्राम होना प्रस्तावित किया गया है। जिसमें मंडल से करीब 150 वरिष्ठ रोटेरियनस की सहभागिता होना है। इस हेतु आगामी 27 एवं 28 मार्च तिथि तय की गई है। 27 मार्च को इंटरसिटी प्रोग्राम होना है एवं 28 मार्च को जिला मुख्यालय झाबुआ पर भगोरिया हाट होने से, दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया। इस दौरान मुख्य आकर्षण आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले की संस्कृति और सभ्यता रहेगी। जिस पर भी विचार-विर्मष कर विस्तृत रूपरेखा एवं तैयारियों हेतु आगामी दिनांक में पुनः बैठक का आयोजन किया जाएगा।


यह रहे उपस्थित

यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, डाॅ. आईएस तोमर, रोटरी क्लब ‘मेन; मीडिया प्रभारी एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, क्लब के खेल प्रषिक्षक मनोज पाठक आदि उपस्थित थे। अंत में पधारे सभी रोटेरियनस के प्रति आभार क्लब अध्यक्ष श्री अरोरा एवं सचिव श्री नीमा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post