Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Renovation of the temple at Circuit House.

झाबुआ । सर्किट हाउस में वर्षो पूर्व बने हनुमान जी और भोलेनाथ मंदिर का पुनरोद्धार किया गया ।इस अवसर पर अभिषेक, पूजन और आरती तथा महाप्रसादी का लाभ पत्रकार एम एल परमार एवं बी के सिंह द्वारा लिया गया।

सेकड़ो वर्षो पूर्व स्थापित इन मंदिर के पास बने सर्किट हाउस पर बीते वर्षो में सेकड़ो मंत्री,सांसद, विधायक और अफसर तथा कलमकार आये और चले गए पर मंदिर की सुध किसी ने नही ली। पत्रकार एम एल परमार तथा पत्रकार श्री सिंह ने व्यक्तिगत रूचि लेकर लगभग 60 हजार रुपये व्यय से मंदिर को सुव्यवस्थित और रंग रोगन कराकर विद्वान् पंडितों से अभिषेक स्तुति और आरती कराकर महाप्रसादी का भी लाभ लिया गया।

 

इस अवसर पर विधायक कान्तिलाल भूरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, कांग्रेस जिला मंत्री सुरेश समीर, पत्रकार यशवंत पंवार, मुकेश परमार, आलोक दवे, हरीश जी, भूपेंद्र गोर, मयंक त्रिवेदी आदि कई गणमान्य नागरिक पार्षद अधिकारी उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत भण्डारी, आजाद साहित्य परिषद के अध्यक्ष के के त्रिवेदी, महिष्मति काव्य धारा के श्री फुलपगारे ने सविंधान के चौथे स्तम्भ पत्रकार की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए साल, पुष्प माला से अभिनन्दन किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post