अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। कोरोना से जंग जीतने की कवायद में अग्रसर भारत मे स्वास्थ्यकर्मियों के अभूतपूर्व योगदान के लिए प्राथमिक चरण में देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में झाबुआ जिले के थांदला नगर में कोविड वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में एसएमएस के जरिये बुलाये गए 100 कर्मचारियों में से उपस्थित 66 को टीका लगाया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए बीएमओ अनिल राठौड़ व डेटा इंट्री ऑपरेटर शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण में 72 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया जो सफल रहा व उन्हें किसी भी प्रकार के कोई भी साइड इफ़ेक्ट देखने को नही मिलें है वही दूसरे चरण में एसएमएस व लिस्ट के आधार पर फोन कॉल करके स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया गया व उनकी सहमति से टीकाकरण किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी एस एस गड़रिया, ज्योतिबाला झणीया, बसंती धाकिया, हलीमा शेख, शोभना मुणिया, संगीता कटारा, जॉन खराड़ी, मनोहर पटेल, कालूसिंह परमार, बसंती अड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment