अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । थांदला विधानसभा के ग्राम खवासा समीपस्थ ग्राम तेजपुरा स्थित श्री शांति धाम गोपाल गौशाला पर क्षेत्रवासियों की काफी लंबे समय से मांग की थी वहां पर विद्युत डीपी लगे जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा विधायक निधि से विधुत डीपी लगाई गई। भरतदास महाराज द्वारा संचालित इस गौशाला में लगवाई विद्युत डीपी का शुभारंभ थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया। शुभारंभ अवसर पर गौशाला के माधवदास महाराज ने विधायक का शाल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए हमेशा गौसेवा में तत्पर रहने का निवेदन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर, कांतिलाल वागरेचा, युवा नेता कमलेश पटेल, नंदलाल मेण, हीरालाल पटेल, चिंटू जाट, गंगाराम मुणिया एवं गौशाला से जुड़े कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मीडिया अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment