Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

Organizing musical Sunderkand recital on Subhash Marg on the occasion of Punyathithi.

रानापुर  । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान के तहत एव स्व सेठ श्री मूलचंद जी पोरवाल की 34 वी पुण्यतिथि व कलाबेन पोरवाल की चतुर्थी पूण्य तिथी के अवसर पर सुभाष मार्ग मे संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन सामुहिक रूप से संपन हुआ। इस अवसर पर पहले भगवान श्रीराम व हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने के बाद दत्त बावनी के पाठ के बाद सामुहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन संपन हुआ। जिसमे बडी संखया मे नगर की धर्म प्रेमी जनता ने बडे उत्साह के साथ शामिल हुई। इस अवसर पर श्री रंग अवधूत परिवार की ओर से 11 हजार 111 रूपये की राशि भेट की गई। इस अवसर पर जिला कार्यवाह आकाश चोहान, विवेक उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण पोरवाल, जगदीश चन्द्र पोरवाल, जितेश राठोर, रामसिंह सोलंकी उमेश डबगर, दामोदर उपाध्याय, गंभीरमल राठी, नारायण राठोर, दिपक सोनी, प्रकाश अग्रवाल, कान्हा हरसोला, महेश हरसोला चिंतन माली, संजय अग्रवाल, ललित राठी, शाँतिलाल पोरवाल, मयंक राठोर, माधव रांची, जीवन सोनी, कमल मावी अभय कटारिया राजेश पोरवाल बिहारीलाल सोनी कातिंलाल प्रजापत शांतिलाल दलाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post