मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । राइडर्स क्लब झाबुआ द्वारा आयोजित एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन झाबुआ में किया गया था जिसमें 8 जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें सेमी फाइनल दाहोद और खरगोन के बीच हुआ वही फाइनल मैच इंदौर कुक्षी के बीच खेला गया जिसमें इंदौर ने बाजी मारकर नकद पुरस्कार 31,000 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया उप विजेता टीम कुक्षी को नकद पुरस्कार 18000 व ट्राफी दी गई वही दो अन्य पुरस्कार फास्ट सूटर और नेटर को 5 5 हजार की राशि व शील्ड प्रदान की गई
टूर्नामेंट प्रारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता द्वारा खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर प्रारंभ किया गया
समापन अवसर पर भाजपा नेता शैलेश दुबे उद्योगपति लाखन सिंह सोलंकी जितेंद्र पटेल सुशील शर्मा बंटू अग्निहोत्री राजेंद्र कासवा पंकज चौहान द्वारा विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम से अभिभूत होकर श्री लाखन सिंह सोलंकी द्वारा नगर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर घोषणा की गई की 6 व 7 फरवरी को राजेन्द्र सोलंकी के जन्मदिवस अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को 51 हजार उपविजेता टीम को 31000 व ट्राफी व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को आने जाने का खर्च और आवास भोजन की व्यवस्था सोलंकी कंस्ट्रक्शन द्वारा की जाएगी
उक्त घोषणा पर राइडर्स क्लब के जाकिर हुसैन पंकज चौहान रशीद कुरेशी साबिर फिटवे ल अविनाश डोडियार पीयूष वाल्मीकि समीर बागवान बाबू बागवान मोहसिन कुरेशी ओम वाल्मीकि व आयोजित स्पर्धा में शामिल होने वाली टीमों के सदस्यों व सैकड़ों दर्शकों ने सोलंकी कंस्ट्रक्शन के मालिक को बधाई दी वह हर्ष व्यक्त किया।
Post a Comment