अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । कृष्ण मंदिर के ब्रह्मलीन पंडित नाना महाराज (बा) की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे कि कथा कि शुरुआत शनिवार शाम को हुई। कथा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान,नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति रमिला चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिपक चौहान, जिला उपाध्यक्ष धर्मन्द् सोनी आदि के द्वारा पोथी पूजन कर व्यासपीठ पर विराजित कथावाचक पंडित अनिरुद्ध मुरारी जी का स्वागत व सम्मान किया गाया। साथ ही अतिथियों द्वारा जोबट नगर के दिव्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस अवसर पर कुष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता पंडित रघुनंदन शर्मा ने सांसद गुमान सिंह डामोर समेत सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विख्यात संगीतकार व रामकथाकार पं ओम जी शर्मा ( दासाब) का विशेष सानिध्य रहा। सांसद गुमान सिंह डामोर ने दासाब के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
जोबट समेत आसपास के कई गांवों से श्रोता पहुंचे कथा श्रवण करने
नानी बाई के मायरे कि कथा सुनने के लिए नगर के स्थानीय श्रोता के साथ खट्टाली, नानपुर, अलिराजपुर,भाभरा,उदयगढ़, राणापुर,कुक्षी,सुसारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे। श्रद्धालुओं से पूरा पंडाल खचाखच भर चुका था। कथा वाचक पंडित अनिरुद्ध मुरारी ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि नानी बाई रो मायरो अटूट श्रद्धा पर आधारित प्रेरणादाई कथा है। कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया जाता है भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वह अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। पं. अनिरुद्ध मुरारी ने कहा है कि नानी बाई रो मायरो की शुरुआत नरसी भगत के जीवन से हुई नरसी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में आज से 600 साल पूर्व हिमायू के शासनकाल में हुआ नरसी जन्म से ही गूंगे बहरे थे। वह अपनी दादी के पास रहते थे उनका एक भाई ओर भाभी भी थे भाभी का स्वभाव कड़क था एक संत की कृपा से नरसी की आवाज आई तथा उनका बहरापन भी ठीक हो गया नरसी के माता-पिता गांव की एक महामारी का शिकार हो गए नरसी का विवाह हुआ समय बीतने पर नरसी की लड़की नानी बाई का विवाह अंजार नगर में हुआ इधर नरसिंह की भाभी ने उन्हें घर से निकाल दिया नरसी श्री कृष्ण के अटूट भक्त थे वह उन्हीं की भक्ति में लग गए भगवान शंकर की कृपा से उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन किए जहां हरिहर मिलन हुआ। कथा के बीच बीच में पंडित मुरारी जी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति से पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर जोबट के प्रसिद्ध भजन गायक राजेंद्र कोदे, ऋषि शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री वासुदेव वाणी, शिवगंगा प्रमुख मोहित जैन, समाजसेवी गजेंद्र राठौड़,जयंती राठौड़, रमेश राठौड़, चन्दु राठौड़, योगेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रमाशंकर पारिक, रजनीश शर्मा, गोपाल परमार, हर्षराज शर्मा, कुष्ण मंदिर पूजारी पं हरिओम शर्मा, पत्रकार संजय टवली, समेत अनेक कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे की कथा का समापन 13 जनवरी को होगा। समिति के सदस्यों ने कथा का श्रवण लाभ लेने के लिए भक्तजनों से आव्हान किया।
Post a Comment