Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से फरहान कपाड़िया की रिपोर्ट

I will bury, hang, hang, everything showy ... Kamal Nath attacked Shivraj

भोपाल । मुरैना में जहरीली शराब से मौत के बाद शिवराज सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर चुन-चुन कर वार किया है। साथ ही सवाल किया है कि सीएम जो बातें कर रहे हैं, क्या वह दिखावटी है। हालांकि चंबल के आईजी शराब पीने से लोगों की मौत बता रहे हैं।


पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुरैना की घटना पर ट्वीट किया है कि शराब माफियाओं का कहर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने 10 के करीब लोगों की जान ले ली है। शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे। सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाएं और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें।

कमलनाथ ने कहा कि गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें। बीजेपी सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद, सारी कार्रवाई दिखावटी, बड़े माफिया, अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था वो बीजेपी सरकार आते ही फिर से मैदान में हैं।


      वहीं, मुरैना में मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए अलग से एक दल भी भेजा जा रहा है। घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post