अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेडीया की रिपोर्ट
रंभापुर । पिछले करीब नौ दस महीने के कोरोना काल के अवसाद ग्रस्त समय के दौरान तनाव से परे तनाव मुक्त माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से गांव रंभापुर में पांचवा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 16 को आयोजित होगा!
ये कवि होंगे सम्मिलत
मुख्य आयोजक भुपेन्द्र बरमंडलिया व पंकज राका अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि पत्रकार संघ रंभापुर व गांव मित्र मंडल के तत्वधान में बड़ा राम मंदिर परिसर पर 16 जनवरी शनिवार को रात्रि 8:30 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में इस बार अंतरराष्ट्रीय कवि 16 देशों में काव्य पाठ कर के रावआजाद शत्रु हास्य व्यंग व सब रस कवि (उदयपुर राजस्थान), अंतर्राष्ट्रीय गीतकार शायर कुंवर जावेद (कोटा), साहित्य एकता आर्य शृंगार रस (अलीगढ़ उत्तर प्रदेश), हिमांशु बवंडर लॉफ्टर धमाका (मुंबई), सोनल जैन युवा दिलों की धड़कन प्रेम उल्लास की कवित्री श्रंगार रस (सूरत गुजरात), पूर्णिमा तिवारी गीतकार गजल कवित्री (बिलासपुर छत्तीसगढ़), कुलदीप रंगीला हास्य कवि (देवास मध्य प्रदेश), काव्य पाठ करेंगे कवि सम्मेलन के सूत्रधार ओजस्वी कवि राष्ट्रीय स्तर पर कार्य पाठ करने वाले निसार पठान रंभापुरी, एंकर मोनिका काननुगो (इंदौर)रहेगी ! सयोजक बरमंडलिया आगे बताया कि उक्त आयोजन में कोरोना का गाइट लाइन कोविड-19 का पालन करते हुए श्रोताओं को मार्क्स भी वितरित किए जाएंगे व शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा आसपास के क्षेत्रों में कवि सम्मेलन का लाइव प्रसारण की व्यवस्था करगे। आयोजन समिति मे पंकज राका, कवलजीत नायक, हितेश खतेडिया, दशरथ कट्ठा, सुनील डाबी, बसंतसिंह खतेदिया, लुणसिंह धमावत, , कमलेश दतला, राजमाल पडियार, भारत सिंह सांखला, प्रवीण कठोठा, मुकेश कटारा, भुरू भाई, रविन्द्र बरमंडलिया, दीपल जैन, नकुल नायक, विश्वास जोशी, सुभम बामन, कविन बामन, समीर पठान, बृजेश हाड़ा, पहलाद नायक, केशब धमावत, नरेन्द्र बोरा, योगेश नायक, सहित सदस्य गण है।

Post a Comment