Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Equipment of more than 20 lakhs will be distributed to 240 Divyangs in PwD camps.

थांदला । सामाजिक न्याय जिला झाबुआ एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान मैं एवं जनपद पंचायत थांदला के सौजन्य से भारत सरकार एडीपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति थांदला पर किया गया शिविर में प्रातः से बड़ी संख्या में दिव्य भजन मंडी प्रांगण में पहुंचे वहां पर उनकी जांच की गई शिविर में कुल 280 दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया जिसमें 07 दिव्यांगजन नगरी क्षेत्र से थे आज शिविर में जिन 280 दिव्यांगजन का परीक्षण किया गया उनमें से 240 दिव्यांगजन पात्र पाए गए उन्हें अगले शिविर कार्यक्रम में 20 लाख से अधिक की राशि के 39 से अधिक के उपकरण प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना दिनेश वर्मा उपसंचालक झाबुआ आरसी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी थांदला बंटी डामोर नगर परिषद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जनपद अध्यक्ष राजेंद्र भगत जनपद उपाध्यक्ष समर्थ उपाध्याय मंडल अध्यक्ष तुलसी गणावा मंडल अध्यक्ष खवासा एलिम्को कंपनी के निलेश अहिरवार चंदन भारती ललित यादव सिंगर डीआरसी शैलेंद्र सिंह राठौर अरुण महाकुंभ भूपेंद्र सिंह पवार राम बहादुर पटेल प्रवीण भगोरा इन विनय सिंह सिसोदिया ने अपनी सेवाएं शिविर में दी शिविर में लोक सेवा केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए लोकसेवा ऑपरेटर एवं महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र एवं सीएससी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए शिविर में जनपद पंचायत कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सेवा के रूप में किया गया दिव्यांग शिविर के समापन अवसर पर अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी झाबुआ दिनेश वर्मा ने समस्त दिव्यांग जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया इनका कहना जनपद पंचायत के सौजन्य से आयोजित दिव्यांग शिविर में 280 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिसमें 240 दिव्यांगजन को 20 लाख से अधिक के उपकरण शिविर में वितरित किए जाएंगे आरसी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जानकारी दी गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post