अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रोजगार सृजित किये जाने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2021 को शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर, झाबुआ में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस.डुडवे द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक किसी भी विषय में आईटीआई, पॉलीटेक्नीक एवं इंजीनियरिंग उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं और मध्य प्रदेश स्थित किसी भी जिले एवं अन्य प्रदेशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ऐसे आवेदक 20 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है।
Post a Comment