Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भरत समाचार तहसील संवाददाता एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

Distribution of dal oil rice is being done to the students for mid-day meal.

रानापुर । कोरोना काल के चलते लॉकडाउन के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  खाद्य सुरक्षा भत्ता अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के छात्र-छात्राओं को  मध्यान्ह भोजन के स्थान पर भोजन पकाने की लागत राशि के समतुल्य सुखा राशन वितरण किया जा रहा है। नये साल मे अब गेहूं चावल के साथ तुअर की दाल व सोयाबीन तेल भी दिया जा रहा है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर में भी कक्षा 6 से 8वीं तक की छात्राओं को शिक्षकों द्वारा गेहूं, चावल, तुअर की दाल व सोयाबीन तेल का वितरण  किया जा रहा है। संस्था प्राचार्य खुजेमा अली ने बताया की कक्षा 6 से 8वीं तक की 215 छात्राओं मे से अब तक 127 छात्राऔ को इस माह अब तक सुखा राशन वितरण किया जा चुका है।





Post a Comment

Previous Post Next Post