Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बड़वानी


91 units of blood collected in blood donation camp, pregnant woman also donated blood.

बड़वानी । कलेक्टरेट कार्यालय में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा व उनकी पत्नि श्रीमती पुष्पासिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया। रक्तदान शिविर के पहले घंटे में ही 60 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ, शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।


शिविर में लोक निर्माण विभाग एसडीओ बीआर महान एवं उनकी पुत्री अचल महाजन, शिक्षक अनिल जोशी, बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने भी अपना रक्तदान किया हैं। बतादे कि श्री धनगर की पत्नि अपनी पहली डिलेवरी के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी फिर भी ऐसी परिस्थिति में श्रीमती धनगर ने अपना रक्तदान कर, जता दिया कि ‘‘रक्तदान" को "महादान‘‘ क्यो कहा जाता है। शिविर में रक्तदान करने वालों में सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, कृषक, विद्यार्थी, पत्रकार, समाजसेवी आदि शामिल हुए, रक्तदान करने वालों में 80 पुरूष तो 11 महिलाएं सम्मिलित थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post