Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
Connecting Vaishya brothers to the organization is the first goal ... Agarwal.

झाबुआ । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश से वैश्य बंधुओं को जोड़ना है संगठन का मुख्य उद्देश्य है वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश 57 जिलों मैं पंचायत स्तर पर पहुँचकर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना है उक्त विचार वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला झाबुआ की बैठक मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुधीर जी अग्रवाल ने रखे उन्होंने कँहा अब झाबुआ झाबुआ जिले मे भी हमारा लक्ष्य जंहा भी हर पचायत मैं वैश्य बंधु है उन्हें जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है आपने एक कहानी के माध्यम से भी संगठन से जुड़ने का महत्व बताया । इस अवसर पर मंचासीन प्रदेश महामंत्री श्री महेश जी माहेश्वरी युवा इकाई प्रदेश महामंत्री श्री विकास जी डागा संभागीय अध्यक्ष विनोद जी बाफना जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा जिला युवा इकाई प्रभारी अजय जी पोरवाल मंचासीन थे एवमं अपने विचार संगठन के प्रति अपने विचार रखे । 

जिले के हर एक वैश्य को जोड़ना हमारा पहला लक्ष्य-श्री मनोहर जी सेठिया 

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कँहा संगठन को जिले मे अब तेजी से संघटन को मजबूत बनाएगे और हर वैश्य को संगठन से जोड़ना ही हमारा पहला लक्ष्य रहेगा।

पुनः जिले मे चलाया जाएगा सदस्यता-कटारिया

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला झाबुआ युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने बताया कि झाबुआ जिले मे पुनः सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वैश्य बंधुओं को जोड़ा जाएगा और जल्द ही पूरे जिले मे संगठन के गठन का कार्य तहशील स्तर तक किया जाएगा 


वार्षिक कैलन्डर विमोचन किया

मंचासीन पदाधिकारी एवं समाजो के प्रमुख जैन संघ के अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष पंकज कोठारी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, निर्मल अग्रवाल, अनिल भंसाली, गंभीरमल राठी, विनोद बाफना, आदि समाजजनों ने कैलेंडर का विमोचन किया ।

कार्यक्रम में प्रदीप रुनवाल, निर्मल अग्रवाल, पंकज कोठारी, सुनील कटकानी, कार्तिक नीमा, अर्पित संघवी, याशील शाह, संदीप जैन, कमलेश सोनी, अशोक कटकानी, नीलेश घोड़ावत, अमित जैन, दीपक माहेश्वरी, दीपक भंडारी, रिंकू रुनवाल, वैभव सुराणा, भावेश मूथा, अखिलेश संघवी, मितेश गादिया, पुष्पक संघवी, अक्षय जैन, योगेंद्र नाहर राणापुर से गंभीरमल जी राठी, मयंक राठी, जयेश कटारिया, जीतू कटारिया, ललित राठी, हरशोला जी मेघनगर से पंकज वागरेचा, सुरेंद्र कटारिया, अनिल जैन, शरद बाफना, जयंत सिंघल, सुमित जैन, राजेश भंडारी, कल्याणपुरा मणिलाल जी, अभय घोड़ावत, नीलेश छाजेड़, संदीप पीपाड़ा, झकनावदा से अभय जैन, पेटलावद से विनोद बाफना, थांदला से अनिल भंसाली, मातृशक्ति पदमा सकलेचा, स्वाती सुराणा, सरिता कटारिया, निधि संघवी, कविता राठौर, श्रीमती पीपाड़ा, खुशबू पोरवाल आदि वैश्यबंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बबलू सकलेचा ने किया आभार पूर्वेश कटारिया जिलाध्यक्ष (युवा इकाई)ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post