Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

The central officials of MIM reconciled the bad blood of both groups of Burhanpur.
बुरहानपुर । M.I.M. पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव एडवोकेट सोहेल हाशमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एआईएमआईएम बुरहानपुर यूनिट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पार्टी के नाम के अनुरूप अपने इत्तेहाद पर कायम हैं। एडवोकेट सोहेल हाशमी ने यह भी बताया कि पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं में जो भी मतभेद था, उसे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण हक नजीर व सैयद मिनहाज साहिबान द्वारा पूरे प्रदेश का दौरा कर सभी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण के मध्य जो भी मतभेद थे उसे आपस में बैठा कर दूर कर दिया गया है, यह बैठक बुरहानपुर के एक निजी होटल में आयोजित की गई थी जिसमें केवल पार्टी से जुड़े लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। इसी अनुसार बुरहानपुर में भी पूरी जिला यूनिट अब एक है। किसी भी पदाधिकारी में अब कोई मनमुटाव नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में बुरहानपुर के समस्त वार्डों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई एवं इसकी रिपोर्ट केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद को सौंपी जाएगी जिस पर पार्टी अध्यक्ष पार्टी हित में एवं पार्टी की रीति नीति के अनुरूप अपना निर्णय देंगे, जिसके आधार पर मध्य प्रदेश इकाई अपनी योजना केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से तैयार करेगी। एडवोकेट सोहेल हाशमी द्वारा सोशल मीडिया व इंदौर के एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित सभी खबरों का खंडन करते हुए इसे कांग्रेस बीजेपी की आगामी निकाय चुनाव में ए आई एम आई एम के संभावित खतरे की बौखलाहट बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश की समस्त इकाइयां आगामी आदेश तक भंग है तथा सभी पदाधिकारियों को पार्टी हित में पार्टी का कार्य करने के निर्देश केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए हैं।               

 

हमारा इत्तेहाद ही हमारी कामयाबी है

वही एम आई एम पार्टी के पूर्व इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉक्टर फरीद का जी ने भी इस मिलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा इतिहास ही हमारी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में मध्य प्रदेश में एआईएमआईएम भी अपने उम्मीदवार मैदान में लाना चाहती है। इसी का जायज़ा लेने के लिए हैदराबद से बुरहानपुर तशरीफ़ लाये पर्यवेक्षक सय्यद मिनहाज उद्दीन और हक़ नज़ीर ने बुरहानपुर में मजलिस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसी मुलाकात में मजलिस के सभी ज़िम्मेदारों को आपसी इत्तेहाद बनाये रखने के लिए कहा गया है, जिस पर मजलिस के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट सुहैल हाशमी और पूर्व संभाग अध्यक्ष डॉ. फरीद काज़ी ने पर्यवेक्षको को न सिर्फ आपसी इत्तेहाद का यकीन दिलाया बल्कि निकाय चुनावों में मजलिस को भरपूर कामयाबी दिलाने का वादा भी किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post