अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । भाजपा कल्याणपुरा मण्डल प्रशिक्षण वर्ग के उद्धघाटन सत्र का शुभारंभ व प्रथम सत्र के वक्ता रुप में झाबुआ पूर्व विधायक उद्धघाटन सत्र में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल जी ने भाजपा ओर हमारा दायित्व विषय पर अपना वँक्तव्य रखा उद्धघाटन में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचन्द जी बामनिया,मण्डल प्रभारी सोमसिंह सोलंकी मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर सत्र का संचालन मण्डल महामंत्री ने किया प्रकाश राठौर कार्यक्रम में दिनेश जी मोरी रामचंद्र भाबोर, धुमसिंग निनामा, मोहनसिंह भूरिया,पप्पू निनामा, गौरव शर्मा,संदीप पीपाड़ा संतोष परमार उक्त जानकारी कल्याणपुरा मण्डल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान दी गई है।
Post a Comment