अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
नानपुर । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान में मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण, जन-जन में श्री राम के व्यक्तित्व निर्माण के लिए नगर समिति के आग्रह पर ग्राम नानपुर विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में के सैकड़ों राम भक्त युवाओं ने भाग लिया। द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम नानपुर से बड़ी संख्या में युवा हिन्दू द्वारा वाहन रैली निकाली गई नगर के माली जी वाड़ी से वाहन रैली प्रारंभ की जो कि श्रीदत्त कॉलोनी, के.बी रोड़ ,मोरासा रोड , कुम्हर मोहल्ला, हुसैनी मोहल्ला,मज्जिद मोहल्ला,रामचोक,बड़ चोक,कलिका मंदिर मार्ग,माली मोहल्ला से होते हुए बस स्टैंड पहुंची वाहन रैली में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर जय घोष के साथ राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे के घोष के साथ भगवा पताका , एवं केसरिया साफा आकर्षण का केंद्र रहा । हितेंद्र माली विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री,डिंपू राठौड़ खंड व्यवस्था प्रमुख और गोलू राठौड़ विश्व हिंदू परिषद नगर संयोजक
विशेष अतिथि के तौर उपस्थित बलिराम बिलोरे रहे।
Post a Comment