Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Former cabinet minister Smt. Archana Chitnis Didi expressed gratitude for the timely supply of electricity to farmers for irrigation.

बुरहानपुर । किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति का समय पूर्वानुसार करने हेतु मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने संबंधित अधिकारियों से पत्र दिनांक 26-11- 2020 के माध्यम से पत्राचार किया था, जिसके परिणास्वरूप सिंचाई हेतु समय पूर्वानुसार लागू कर दिया गया है। श्रीमती चिटनिस का क्षेत्र के किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति का समय पूर्वानुसार (ए और बी दो ग्रुप) कर दिया गया है। विद्युत आपूर्ति दो ग्रुप (ए और बी) के अनुसार की जाएगी। सिंचाई हेतु दो किश्तो में कुल 10 घण्टे विद्युत प्रदाय होगा एवं 15 दिन बाद इन ग्रुपो का समय आपस मे बदल दिया जाता है। जो कि किसानों की दृष्टि से बहुत ही सुविधाजनक है। अब इस वितरण प्रणाली एवं शीत ऋतु होने के कारण किसानों को सिंचाई करने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी। साथ ही मजदूरी भी अधिक नहीं लगेंगी। 

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि किसानों की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए एवं पुराने एवं नये समय में सुक्ष्म अंतर को देखते हुए सिंचाई फीडरों का विद्युत आपूर्ति का समय पूर्वानुसार ही ( ए और बी दो ग्रुप) में कर दिया गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post